बदायूं। Hope Unity Helping Welfare Foundation के तत्वावधान में RN इंटर कॉलेज, वज़ीरगंज में पर्यावरण संरक्षण को समर्पित एक संगोष्ठी एवं पौधारोपण कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया। संकष्टी में संस्था की डायरेक्टर डॉक्टर कृष्ण सिंह ने छात्रों को बताया कि वृक्ष हमारे जीवन के लिए अत्यंत उपयोगी है और प्रकृति को हरा भरा रखना हमारी नैतिक जिम्मेदारी है। संगोष्ठी में पर्यावरणीय संकट, वृक्षों की उपयोगिता और जलवायु परिवर्तन जैसे महत्वपर्ण विषयों पर चर्चा की गई। इस अवसर पर संस्था के सदस्यों एवं वॉलंटियर्स द्वारा “हर घर एवं हर दिन पौधारोपण अभियान” की शुरुआत की गई, जो दिनांक 30 अगस्त 2025 तक निरंतर चलाया जाएगा। इस अभियान के अंतर्गत लगभग 5000 पौधे लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इस पहल का उद्देश्य केवल पौधे लगाना नहीं, बल्कि हर पौधों को जीवित रखना एवं उसका संरक्षण करना भी है। इसी उद्देश्य के साथ संस्था की पूरी टीम विभिन्न क्षेत्रों में सक्रिय है, ताकि पर्यावरण सुरक्षा का एक सशक्त संदेश समाज में फैलाया जा सके। कार्यक्रम में स्कूल के प्रधानाचार्य, शिक्षकों, छात्रों ने भाग लिया। संस्था के वॉलिंटियर रोहित कुमार दीक्षा सिंह और ज्योति सागर ने कार्यक्रम को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।