बदायूं। थाना कुवंरगाँव क्षेत्रान्तर्गत आवला बदायूँ मार्ग पर ग्राम कसेर तिराहे पर वृद्ध महिला से दो अज्ञात व्यक्ति द्वारा ठगी कर उसको नकली नोटो की गड्डी देकर कुण्डल ले लिये थे जिसके सम्बन्ध मे रामबेटी नि0 वार्ड नं0- 02 कस्बा व थाना कुंवरगाँव की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया। थाना कुंवरगाँव पुलिस द्वारा उक्त घटना का सफल अनावरण करते हुए आज छेतिया परमार नि0 उत्तम नगर कालोनी बालाजी चौक मटका वाली गली थाना रनगोला नई दिल्ली हाल पता दो भाई की दुकान वाले का मकान कुम्हार कालोनी थाना शंकर राठौर नि0 रहना की पुलिया फौजी वाली गली थाना उत्तर जिला फिरोजाबाद हाल पता मो0 फरीदीपुर आर्यन जाटव का किराये का मकान निकट देशी/अग्रेजी ठेका शराब . शंकर बागरी नि0 मिशन कम्पाउण्ड वार्ड नं0-3 लुहार बस्ती कस्बा व थाना नशीराबाद जिला अजमेर, केशू राठौर नि0 रहना की पुलिया फौजी वाली गली थाना उत्तर जिला फिरोजाबाद हाल पता मो0 फरीदीपुर आर्यन जाटव का किराये का मकान निकट देशी/अग्रेजी ठेका शराब कस्बा व थाना दुबग्गा प्रशांत रस्तोगी नि0 मो0 चाहमीर, मढई चौक,. देवी पत्नी छेतिया परमार नि0 उत्तम नगर कालोनी बालाजी चौक मटका वाली गली थाना रनगोला नई दिल्ली को मय एक जोडी पाजेब चांदी , एक लेडिज अंगूठी सफेद धातु, पांच पाजेब के घूंगरू मय तीन तार के टुकडे सफेद धातु, एक नाक की लोंग सफेद धातु, व एक जोडी कुन्डल पीली धातु, व कुल 1500/- रु0 नगद व दो अलग अलग काले कपडे मे सीले हुये कागड के टुकडे नोटो की गड्डी नुमा जिनमे ऊपर पांच- पांच सौ रुपये लगे है व 5 एण्ड्रोईड मोबाईल व 01 कीपैड मोबाईल व एक मोटर साईकिल कसेर रोड पर साई मन्दिर के पास से गिरफ्तार किया गया।