बदायूं। मदर एथीना स्कूल में आज ‘अंतर्राष्ट्रीय मैंगो डे’ के उपलक्ष्य में एक विशेष ‘येलो डे’ का आयोजन किया गया, इस आयोजन का उद्देश्य विद्यार्थियों में आम के प्रति जागरूकता बढ़ाना और गर्मी के इस रसीले फल के महŸव को समझाना था। इस अवसर पर बच्चों ने पीले फलों के बारे में अपनी जानकारी साझा की और उनके गुणों पर भी प्रकाश डाला और बच्चे पीले रंग की वेशभूषा में स्कूल आए थे। इस उपलक्ष्य मे कई प्रतियोगिता भी कराई गई और बच्चों को उपहार भी दिये गये। बच्चों ने कई सारे खेलों का आनंद लिया इसमें एक खेल था म्यूजिकल चेयर जिसमें उन्होंने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। विद्यालय की निदेशिका चयनिका सारस्वत ने बताया कि आम न केवल स्वाद में लाजवाब है बल्कि यह विटामिन और खनिजों का भी एक उत्कृष्ट स्त्रोत है।