बदायूं। भारतीय किसान यूनियन की मासिक पंचायत किसान, मजदूर की समस्याओं को लेकर तहसील सदर में हुई ।जिसकी अध्यक्षता जसवीर सिंह यादव ने की और संचालन हरीश सिंह पटेल ने किया पंचायत में जिला अध्यक्ष केपीएस राठौर ने पहला मुद्दा दातागंज रोड पर बना रहे अंडरपास का उठाया उन्होंने कहा कि अंडरपास बनाकर सरकार अच्छा कार्य कर रही है लेकिन क्षेत्र के गन्ना किसाने को बहुत बड़ी समस्या खड़ी हो रही है उनके ट्राला गन्ना से भरे और ट्रक गन्ना से भरे नहीं निकलेंगे यह रोड दातागंज से होते हुए लखनऊ तक जाता है बड़े वाहन भूसा के भरे हुए ट्रक आदि आते जाते हैं निकल नहीं पाएंगे और सबसे बड़ा नुकसान बेला रायपुर गुलरिया लखनपुर सॉवरनपुर माझिया नगला शार्की और भी कई ग्राम आते हैं जिनको बड़ा नुकसान होगा और हजारों गन्ना किसानों को नुकसान होगा इसलिए जिलाधिकारी से निवेदन रहेगा कि गन्ना किसानों एवं किसानों के माल भरी ट्रैकों को आने-जाने का ध्यान में रखते हुए कोई वैकल्पिक समाधान निकाले जिससे गन्ना किसान व बड़े व्यापारियों को नुकसान ना हो सके। उन्होंने कहा तहसील सदर बदायूं में एक तहसील में तीन इंस्पेक्टर तैनात कर दिए हैं और 5 से 8 प्राइवेट कंप्यूटर ऑपरेटर लड़के रखे हैं जिससे इंस्पेक्टर और प्राइवेट लड़कों की मिली भगत से अवैध उगाही हो रही है पहले जैसी लूट फिर चालू कर दी है बिना पैसा लिए राशन कार्ड नहीं बनाते लूट का धंधा शीघ्र बंद हो नहीं तो उनके खिलाफ संगठन धरना प्रदर्शन करेगी।