बिल्सी। बाबा इंटरनेशनल स्कूल में विद्यार्थियों को कला के क्षेत्र में प्रोत्साहित करने के लिए मेंहदी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। विद्यालय डायरेक्टर अनुज वार्ष्णेय एवं प्रधानाचार्या रूपा माहेश्वरी ने प्रतियोगिता का शुभारम्भ करते हुए बच्चों का उत्साहवर्धन किया। इस प्रतियोगिता में कक्षा 6 से 12 तक के विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता में छात्र-छात्राओं ने कागज एवं हाथ पर सुंदर डिजाइनों को उकेर कर सभी का मुग्ध कर दिया। इस प्रतियोगिता में छात्र-छात्राओं ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए विभिन्न प्रकार की नई-नई डिजाइन की मेंहदी लगाई प्रतियोगिता में कक्षा-6 में दीपांशी माहेश्वरी, कक्षा- 7 में स्वस्ति वार्ष्णेय, कक्षा-8 में पूर्वी माहेश्वरी, कक्षा-9 में नव्या, कक्षा-10 मोनिका, कक्षा- 11 में वैष्णवी माहेश्वरी, कक्षा-12 में सौम्या माहेश्वरी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया | विद्यालय डायरेक्टर अनुज वार्ष्णेय एवं विद्यालय निदेशिका साधना वार्ष्णेय ने बच्चों को मेंहदी के सांस्कृतिक महत्व से परिचित करवाया और बच्चों को अपनी सांस्कृतिक धरोहर को संजोए रखने और कला के प्रति रूझान पैदा करने के लिए प्रोत्साहित किया। प्रधानाचार्या रूपा माहेश्वरी ने बच्चों से अपनी कला, संस्कृति से जुड़े रहने का आह्वान किया। उन्होने मेंहदी के बारे में बताया कि हमारे देश में मेंहदी का उपयोग आज से नहीं बल्कि सदियों से व्यापक रूप में किया जा रहा है। सौन्दर्य को बढ़ाने के साथ-साथ इसके कई औषधीय गुण भी हैं। इस अवसर पर विद्यालय प्रशासक अमित माहेश्वरी व समस्त विद्यालय परिवार उपस्थित रहा।