बरेली। सावन मास का दूसरा सोमवार होने के चलते देशभर में शिवभक्तों की भारी भीड़ उमड़ रही है। कांवड़ यात्रा और जलाभिषेक की परंपरा को लेकर पुलिस और प्रशासन अलर्ट मोड में है। खासतौर पर बरेली के प्रमुख शिवालयों, मंदिर परिसरों और कांवड़ मार्गों पर सुरक्षा और यातायात नियंत्रण की विशेष व्यवस्था की गई है धोपेश्वरनाथ मंदिर में एसएसपी अनुराग आर्य व जिला अधिकारी रविंद्र सिंह ने की पूजा कैंट क्षेत्र स्थित धोपेश्वरनाथ मंदिर में रविवार रात 1:30 बजे से ही श्रद्धालु जुटने लगे थे। मंदिर के कपाट तड़के 2:30 बजे खोले गए और विधिवत पूजन-अर्चन शुरू हुआ। खास बात यह रही कि सोमवार सुबह एसएसपी अनुराग आर्य और डीएम अविनाश सिंह स्वयं धोपेश्वरनाथ मंदिर पहुंचे। उन्होंने बाबा भोलेनाथ का जलाभिषेक कर पूजन किया और जिलेवासियों की सुख-समृद्धि की कामना की। एसएसपी अनुराग आर्य ने बताया शहर के प्रमुख मंदिरों जैसे तपेश्वरनाथ मंदिर , त्रिवटीनाथ मंदिर , मढ़ीनाथ मंदिर , धोपेश्वर नाथ मंदिर , पशुपति नाथ मंदिर , वनखंडी नाथ मंदिर, अलखनाथ नाथ मंदिर सहित सभी छोटे बड़े मंदिरों शिवालय सहित अन्य स्थानों पर बैरिकेडिंग, अलग-अलग प्रवेश व निकास मार्ग, सीसीटीवी और ड्रोन से निगरानी, तथा संदिग्ध गतिविधियों पर कड़ी नजर रखी जा रही है। पुलिस विभाग द्वारा अतिरिक्त फोर्स की तैनाती के साथ-साथ ट्रैफिक डायवर्जन, एंबुलेंस व्यवस्था, और ड्यूटी पर तैनात कर्मचारियों को सतर्क किया गया है। कांवड़ मार्गों पर जलपान व स्वास्थ्य शिविर भी लगाए गए हैं ताकि किसी आपात स्थिति में तत्काल सहायता उपलब्ध कराई जा सके। पुलिस अधिकारियों के अनुसार, सावन के दूसरे सोमवार पर भक्तों की संख्या सामान्य से अधिक रहने की आशंका को देखते हुए हर संवेदनशील बिंदु पर गश्त बढ़ा दी गई है। भीड़ नियंत्रण, सुरक्षित दर्शन और यातायात निर्बाध बनाए रखने के लिए संयुक्त रूप से कार्य किया जा रहा है।