बरेली बाबा महाकाल पालकी सेवा ट्रस्ट’ की ओर से रामानुज सरस्वती विद्या मन्दिर, बरेली में प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया जिसमें ट्रस्ट के अध्यक्ष ब्रजवासी लाल अग्रवाल व महामंत्री अनुराग अग्रवाल ने बताया इस वर्ष बाबा महाकाल उदयपुर में तैयार चाँदी से निर्मित पालकी में विराजमान होकर नगर भ्रमण करेंगे साथ ही यह भी बताया कि गत वर्षों की भाँति इस वर्ष भी बाबा महाकाल पालकी सेवा ट्रस्ट के तत्वाधान में आयोजित बाबा महाकाल पालकी यात्रा गिरिधेश्वर महादेव स्थित सेठ गिरधारी लाल मन्दिर श्यामगंज धाम से दिनांक 22 जुलाई दिन मंगलवार, सायं 4:00 बजे प्रारम्भ होकर यात्रा अपने परम्परागत पूर्व निर्धारित मार्ग साहूगोपी नाथ, मठकी चौकी, शिवाजी मार्ग, बांसमण्डी, रोडवेज, हनुमान मन्दिर, चौकी चौराहा, संजय कम्युनिटी हॉल, बरेली कॉलेज, कालीबाड़ी होते हुए पुनः अपने गंतव्य पर आरती के पश्चात विश्राम होगी। मीडिया प्रभारी प्रमोद रघुवंशी ने जानकारी दी कि यात्रा में छात्र-छात्राओं द्वारा आकर्षित घोष, डी.जे. नासिक बैण्ड, संकीर्तन मण्डल, शंख, झांझ, चन्दन टीम, डमरू दलों के अतिरिक्त, शौर्य प्रदर्शन मण्डल यात्रा में शामिल रहेंगे व चौकी चौराहा से बरेली कालेज के बीच स्थान स्थान पर झांकियों के भव्य दरवार सजाये जायेंगे जिसमें मुख्य आकर्षक का केन्द्र श्रीराम दरवार, बाबा वर्फानी, खाटूश्याम और भजन संध्या होगी। प्रेस वार्ता में उपस्थित नीरू भारद्वाज, पंकज दत्त, प्रसून सिंह, विवेक मिश्रा, मुकुल अग्रवाल, अमित मिश्रा, अनूप गोयल, बंटी ठाकुर, नीतेश वर्मा, आदि उपस्थित रहे