हवन कर मनाया गुडलाइफ हास्पिटल का आठवां स्थापना दिवस

बरेली। एसआरएमएस गुडलाइफ हास्पिटल ने शनिवार को अपना आठवां स्थापना दिवस मनाया। एसआरएमएस ट्रस्ट के संस्थापक व चेयरमैन देव मूर्ति , आदित्य मूर्ति , ट्रस्टी आशा मूर्ति और गुडलाइफ हास्पिटल की डायरेक्टर ऋचा मूर्ति जी ने स्टाफ के साथ विधि विधान से हवन किया और सभी को स्थापना दिवस की बधाई दी। डायरेक्टर ऋचा मूर्ति ने कहा कि एसआरएमएस ट्रस्ट चेयरमैन देव मूर्ति ने होम अवे फ्राम होम कांसेप्ट से 19 जुलाई वर्ष 2018 में गुडलाइफ हास्पिटल स्थापित किया। हाईजीन और नर्सिंग केयर में अलग पहचान बनाने के साथ डाक्टर और स्टाफ की मेहनत से गुडलाइफ हास्पिटल ने सात वर्षों में खास मुकाम बनाया है। इसी वजह से यहां के इंटरनल मेडिसिन सेंटर, यूरोलॉजी एवं किडनी केयर सेंटर, लैप्रोस्कोपिक सर्जरी सेंटर, घुटना और कूल्हे के ज्वाइंट रिप्लेसमेंट सेंटर, मेंटल हैल्थकेयर सेंटर और क्रिटिकल केयर सेंटर को सेंटर आफ एक्सीलेंस कहा जाता है। आईसीयू, एचडीयू और एनआईसीयू संपन्न यहां के क्रिटिकल केयर सेंटर में भर्ती होकर अब तक 2000 से ज्यादा मरीज स्वास्थ्य लाभ हासिल कर चुके हैं। सात वर्ष में यहां 3 लाख से ज्यादा मरीज ओपीडी में पहुंचे। भर्ती होकर 25 हजार से ज्यादा मरीजों ने अपना इलाज करवाया। 12 हजार से ज्यादा मरीजों को आपरेशन के बाद परेशानियों से ठीक हुए। 600 से ज्यादा मरीजों ने आपरेशन करवा कर घुटने और कूल्हे की तकलीफ से निजात पाई है। आयुष्मान भारत योजना के तहत निशुल्क इलाज करने वाले गुडलाइफ हास्पिटल में ओपीडी के साथ ही इंडोर, डे-केयर, इमरजेंसी सुविधा के साथ आईसीयू, एचडीयू, एनआईसीयू, लेमीनर फ्लो मॉड्यूलर ऑपरेशन थिएटर, फार्मेसी भी उपलब्ध है। डीलक्स, प्राइवेट और सेमी प्राइवेट रूम में उपचार करा कर स्वस्थ होकर घर जाने वाले मरीज यहां मिलने वाली सुविधाओं और इलाज से संतुष्टि की कहानी बयां करने के लिए काफी हैं। यही गुड लाइफ की यूएसपी भी है। इसी की बदौलत गुड लाइफ आज अपनी स्थापना के 7 वर्ष पूरे कर रहा है। यहां लगातार नई सुविधाओं और विभागों का विस्तार किया जा रहा है। जिससे मरीजों को एक छत के नीचे अन्य सुविधाएं प्रदान की जा सकें। स्थापना दिवस के अवसर पर गुडलाइफ हास्पिटल में दो दिवसीय निशुल्क जांच कैंप भी आयोजित किया गया। जिसमें वाइरल मार्कर, यूरोफ्लोमैट्री, सीरम पीएसए, बीएमडी, सीरम क्रिएटिनिन जैसी जांचें निशुल्क की गईं। स्थापना दिवस पर एसआरएमएस ट्रस्ट के सलाहकार सुभाष मेहरा, एसआरएमएस मेडिकल कालेज के प्रिंसिपल एयरमार्शल (डा.) एमएस बुटोला, मेडिकल सुपरिटेंडेंट डा.आरपी सिंह, डा.एमके मेहरोत्रा, डा.पियूष कुमार, डा.अमरेश कुमार अग्रवाल, डा.रोहित शर्मा, डा.बिंदु गर्ग, डा.रुचिका गोयल, डा.संजय कुमार, डा.विद्यानंद झा, डा.अमित सक्सेना, डा.महेश त्रिपाठी, डा.दीपक चरन, डा.हिमांशी खट्टर, डा.वंदना प्रसाद, डा.निवेदिता गुप्ता, डा.शाजिया खान, डा.सुषमा रतूड़ी, डा.हिमांशु वर्मा, डा.कमल नयन गंगेय, डा.वकील अहमद, डा.आकृति बैजल और स्टाफ के लोग मौजूद रहे।