बरेली। सड़क किनारे बेहोशी की हालत में मिले एक फैक्ट्री के हेल्पर की इलाज के दौरान मौत हो गई पुलिस ने लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेजा घर वालों ने हत्या की आशंका जताई है। कैंट थाना क्षेत्र के गांव चौबारी निवासी शिशुपाल सिंह के 36 वर्षीय बेटे प्रदीप सिंह की बीती रात एक निजी अस्पताल से इलाज के लिए जिला अस्पताल लाते समय रास्ते में मौत हो गई मृतक के घर वालों ने बताया कि प्रदीप सिंह स्वाले नगर स्थित एक फैक्ट्री में हेल्पर के पद पर काम करने के लिए कल सुबह सवारी से रोजाना की तरह घर से बाहर निकाला था लेकिन वह काम करके घर वापस नहीं लौटा तो उसे तलाशने की कोशिश शुरू की गई रात लगभग 9 बजे लोगों ने उसे रामगंगा तिराहा के पास एक स्कूल के सामने बेहोशी की हालत में देखा और घर वालों को सूचना दी मौके पर पहुंचे घर वाले उसे एक निजी अस्पताल ले गए जहां से रात में वह उसे हालत नाजुक देखकर दूसरे अस्पताल लाये यहीं से जिला अस्पताल लाते समय रास्ते में उसने दम तोड़ दिया और जिला अस्पताल पहुंचते ही डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया मृतक दो बच्चों का पिता था उसकी पत्नी का नाम गीता देवी है घर वालों ने आशंका जताई कि किसी ने प्रदीप सिंह को धोखे से जहरीला पदार्थ खिलाया है जिससे उसकी मौत हुई है पुलिस ने लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी।