उझानी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर कोविड वैक्सीन के टीके लगवाने को लगी भीड़

07bbfae8-e472-4018-a290-d30539dfafb9

उझानी।नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कोरोना का वैक्सीनेशन कराने वालों की सुबह से ही भीड़ लगी रही।वैक्सीनेशन कराने वाले अपने नंबर आने का इंतजार करने लगे।वैक्सीनेशन कराने वाले लोगों को आधा घंटा आब्जर्वेशन रूम में बिठाया गया साथ ही उनको दवाईयां भी दी गयीं।

सोमवार को नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कोविड वैक्सीनेशन कराने वाले महिला-पुरुषो की सुबह से ही भीड़ लगी रही।सरकार की तरफ से 18 प्लस के ऊपर टीके लगने के बाद से ही लोगों में टीकाकरण कराने की होड़ लग गई है और लोग टीकाकरण जल्द से जल्द कराने की कोशिश में लगे हुए हैं।आज नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर महिला-पुरुषो के 625 लोगों के वैक्सीनेशन किया गया।कोविड वैक्सीन लगवाने आए नगर के मौहल्ला पठान टोला निवासी जमीर खान से जब वैक्सीन लगने के बाद पूछने पर उन्होने बताया कि कोविड वैक्सीन लगने के बाद अब वह अपने आपको और अच्छा महसूस कर रहे हैं।


कोविड वैक्सीन का टीका लगा रही एएनएम ममता शाक्य,एएनएम ममता,सीएचओ हिमालय,शनि,पूजा,एएनम रश्मि ने टीकाकरण कराने आए लोगो को एक कार्ड दिया और कहा कि अगर कोई परेशानी हो तो कार्ड पर लिखे नम्बर पर काल करें और साथ ही टीका लगने के बाद उनको मास्क लगाना,दो गज की दूरी व सैनेटाइजर इस्तेमाल करने की राय दी।कोविड वैक्सीन का टीका लगने के बाद उनको दबायें दी गई।