ब्लाक प्रमुख पदों पर चुनाव कराने का कार्यक्रम घोषित, 8 से 10 जुलाई के बीच पूरी होगी प्रक्रिया

10_05_2021-up_panchayat_e_21631725

लखनऊ। उत्तर प्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग ने सोमवार को ब्लाक प्रमुख पदों पर चुनाव कराने का कार्यक्रम जारी कर दिया है. राज्य में ब्लाक प्रमुख के 826 पदों के लिए चुनाव 8 जुलाई से 10 जुलाई के बीच होगा. जारी के अनुसार ब्लाक प्रमुख चुनाव के लिए आठ जुलाई को नामांकन किया जाएगा. उसी दिन नामांकन पत्रों की समीक्षा होगी। नाम वापसी नौ जुलाई को होगी. 10 जुलाई को सुबह 11 बजे से तीन बजे तक वोटिंग और फिर उसी दिन तीन बजे से परिणाम आने तक मतगणना होगी.