बरेली। बरेली विकास प्राधिकरण द्वारा ग्राम पीपलसाना, थाना भोजीपुरा में अवैध निर्माण पर सीलबंदी की कार्यवाही की गई। बरेली विकास प्राधिकरण द्वारा थाना भोजीपुरा अंतर्गत ग्राम पीपलसाना भोजीपुरा जंक्शन के सामने स्थित भूखंड पर किए जा रहे अवैध व्यवसायिक निर्माण के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए निर्माण स्थल को सील कर दिया गया। अतुल सक्सेना द्वारा लगभग 300 वर्गमीटर भूमि पर 9 दुकानों एवं एक हॉल का निर्माण बिना प्राधिकरण की स्वीकृति के कराया जा रहा था। उक्त निर्माण उत्तर प्रदेश नगर योजना एवं विकास अधिनियम, 1973 की सुसंगत धाराओं के अंतर्गत अवैध पाया गया। प्राधिकरण के संयुक्त सचिव दीपक कुमार के नेतृत्व में अवर अभियन्ता अजीत कुमार साहनी, सीताराम, सत्य प्रकाश कुशवाहा एवं प्रवर्तन टीम द्वारा निर्माण स्थल को सील किया गया।