बरेली। उद्योग व्यापार सुरक्षा मंडल के अध्यक्ष गौरव सक्सेना के नेतृत्व में व्यापारियों ने बरेली मंडल में एम्स बनाने की मांग करते हुए जिलाधिकारी कार्यालय में केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री जगत प्रसाद नड्डा को संबोधित ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट को दिया। अध्यक्ष गौरव सक्सेना ने कहा जिस प्रकार केंद्र व राज्य सरकार स्वाथ्य सेवाओं और उससे जुड़े विषयों के प्रति गंभीरता और सजगता दिखा रही है उस संयुक्त सौभाग्य का लाभ बरेली मंडल को मिलना चाहिये जिस क्रम में बरेली के जनहित में उद्योग व्यापार सुरक्षा मंडल बरेली मंडल में ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज AIIMS अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान उपलब्ध कराने की मांग की हैं। कहा कि बरेली मंडल, उत्तर प्रदेश का एक मंडल है जिसमें चार जिले शामिल हैं बरेली, बदायूं, पीलीभीत और शाहजहांपुर इसका क्षेत्रफल 4,120 वर्ग किलोमीटर है यह मंडल मुख्यालय भी है बरेली उत्तर प्रदेश का चिकित्सा केंद्र है, सबसे बड़े औद्योगिक क्षेत्रों में से एक है और उत्तर प्रदेश का तीसरा सबसे तेजी से विकासशील शहर है। राजनीतिक, औद्योगिक, आध्यात्मिक, व्यापारिक एवं कृषि आदि महत्वपूर्ण विशेषताओं के कारण बरेली मंडल अपने आपमें एक विशेष स्थान प्राप्त किए हुए। बरेली मंडल में एम्स बनाया जाए। ज्ञापन देने वालों में गौरव सक्सेना, दिलीप खुराना, शिवम् सक्सेना, चेतन गुजराल, अमित कंचन, अंकित खंडूजा, शोएब ख़ान , शोभित अग्रवाल, आकाश शर्मा , मोहित अग्निहोत्री, ऋषि वर्मा, नवीन राजपूत, राहुल सेठी आदि उपस्थित रहे ।