ओवरलोड से केविल जली,दो मोहल्लों की ठप रही बिजली

04_06_2021-bijli_chor

बिल्सी। नगर के खैरी बस स्टैंड पर लगे ट्रांसफॉर्मर से पटवा बाजार और मोहल्ला संख्या
एक-दो को जा रही लाइन में बीती शनिवार की रात करीब दस बजे अचानक से ओवरलोड
होकर लाइन में फाल्ट हो गया। जिसके बाद लाइन धू-धू कर करीब दस मिनट तक जलती
रही। जिससे केविल आग में जलकर राख हो गई। जिसके कारण पटवा बाजार समेत नगर
के दो मोहल्लों की बिजली आपूर्ति करीब बीस घंटे तक ठप पड़ी रही है। जिसके कारण ऐसी
भीषण गर्मी में जनता को तमाम दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। बार-बार ओवरलोड
से जल रही केविल की समस्या की विभागीय अधिकारी गंभीरता से नहीं ले रहे है। जिससे
लोगों में रोष है। बताते है कि बीती शनिवार की रात करीब दस बजे बिजलीघर के आपूर्ति
चालू करते ही खैरी बस स्टैंड पर लगे ट्रांसफार्मर से पटवा बाजार समेत मोहल्ला संख्या एक
और दो ओर जा रही लाइन में होली चौक के पास ओवरलोड के कारण अचानक फाल्ट होने
बाद केविल आग लग गई। जिसके बाद यहां काफी देर तक के केविल में चिंगारियां के साथ
आग जलती रही और धीरे-धीरे करीब के​विल जलकर राख हो गई। जिसके बाद पटवा

बाजार और मोहल्ला संख्या एक और दो की बिजली आपूर्ति ठप हो गई। लोगों को इस
भीषण गर्मी में तमाम दिक्कतों के साथ अपनी रात गुजारनी पड़ी। करीब बीस घंटे ठप रही
बिजली लाइन को आज विभागीय लाइनमैनों ने जोड़ कर बिजली आपूर्ति का बहाल किया।
तब कही जाकर लोगों ने राहत की सांस ली। बताते है कि उक्त केविल पिछले 15 दिनों में
ओवरलोड के कारण तीन बार जल चुकी है। नगर के लोगों ने जर्जर केविल को शीघ्र
बदलवाएं जाने की मांग की है।