बिल्सी में पुलिस ने कराया लॉकडाउन का पालन
बिल्सी। प्रदेश सरकार द्वारा शनिवार और रविवार को चल रहे वीकेंड लॉकडाउन के दौरान
बाजार में उमड़ी भीड़ के मद्देनजर आज रविवार को कस्बा इंचार्ज केपी सिंह ने पुलिस फोर्स
के साथ नगर के मुख्य बाजार में पैदल रुट मार्च किया। साथ ही उन्होने दुकानदारों को
चेतावनी देते हुए कहा कि बगैर मास्क लगे किसी भी व्यक्ति को सामान न दे। क्योंकि
कोरोना वायरस का संक्रमण अभी पूरी तरह से खत्म नहीं हुआ है। सरकार ने कोरोना काल
में आर्थिक संकट से जूझ रहे दुकानदारों को साहूलियत देते हुए पांच दिनों के लिए
लॉकडाउन को हटाया है। दो दिन के लिए वीकेंड लॉकडाउन अभी जारी है। जो भी दुकानदार
सरकार की गाइडलाइन का उल्लंघन करेगा। उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी। इस
दौरान दो लोगों के ई-चालान भी किए गए।
