पत्नी की दवा लेने आए युवक की बाइक चोरी

download (1)

बिल्सी। नगर में पुलिस की निष्क्रियता के कारण बाइक चोरी की घटनाओं का ग्राफ
लगातार बढ़ता जा रहा है। वहीं पुलिस इसको गंभीरता से नहीं ले रही है। आज रविवार को
कोतवाली क्षेत्र के गांव रिसौली मोहन पट्टी निवासी सुशील कुमार पुत्र बैचे लाल बिल्सी
नगर के कोतवाली रोड स्थित एक अस्पताल में अपनी पत्नी की दवा लेने के लिए बाइक से
आया था। वह अपनी बाइक को लॉक करके दवा लेने के लिए अंदर गया था। जब वह वापस
आया तो उसकी बाइक उस स्थान पर नहीं थी। उसने इधर-उधर काफी तलाश किया। मगर
बाइक का कोई पता नहीं लग सका। पीड़ित ने इसकी सूचना कोतवाली को दे दी है। बताते है
कि इससे पहले 30 जून की दोपहर को नगर के मोहल्ला संख्या एक निवासी रोहित शर्मा पुत्र
अनिल कुमार शर्मा की बाइक घर के सामने चोर चुराकर ले गया। जिसका पुलिस अभी तक
कोई सुराग नहीं लगा सकी है। जिससे नगर के लोगों में रोष है।