बिल्सी। आज रविवार को 30 करोड़ पौधारोपण जन आन्दोलन 2021 के तहत स्थानीय कोतवाली में प्रभारी निरीक्षक धीरज सिंह सोंलकी समेत समस्त स्टाफ ने कोतवाली परिसर में वृहत पौधारोपण किया गया। ताकि पर्यावरण को शुध्द बनाया जा सके। उन्होने कहा कि जब तक प्रत्येक नागरिक पर्यावरण के प्रति जागरुक नहीं हो गया। तब तक फिर से पर्यावरण के संतुलिंत नहीं बना सकते है। इसलिए सभी लोगों को खाली पड़ी भूमि पर अधिक से अधिक पौधे लगाएं। इस मौके पर एसआई अवधेश कुमार यादव, रामनरेश यादव, आफताब अली, केपी सिंह, अनिल कुमार राणा, गंगा सिंह, सुनील कुमार, भीष्म यादव, अजीत कुमार, रामलखन गंगवार आदि मौजूद रहे। इसके अलावा अंबियापुर ब्लाक क्षेत्र के गांव दबिहारी स्थित प्राथमिक स्कूल में प्रधानाध्यापक सुशील कुमार चौधरी, पिंडौल में अरविंद कुमार जैन, सौरभ श्रीवास्तव, घंघौसी में ब्रजभान सिंह ने अभियान के तहत पौधारोपण किया। इघर क्षेत्र के गांव कटिन्ना में पर्यावरण प्रेमी श्यामबाबू सिंह ने पौधारोपण कर ग्रामीणों को पर्यावरण के प्रति जागरुक करने का प्रयास किया।