उझानी। नगर के मोहल्ला किला खेड़ा निवासी लकी मथुरिया पुत्र स्व राजेन्द्र मथुरिया ने कोर्ट के आदेश पर कोतवाली में अपनी भाभी सहित ससुर,सास,व साली की प्रताड़ना से क्षुब्द होकर भाई द्वारा आत्महत्या करने की रिपोर्ट दर्ज कराई है। ज्ञात रहे कि गोरव मथुरिया 35 पुत्र राजेन्द्र मथुरिया का शव 20 अप्रैल को दिल्ली रोड पर गंगा टेंट हाउस के पीछे चरनसिंह के अधबने लेट्रिंन के टेंक में मिला था। उस वक्त कोतवाली पुलिस ने मृतक गोरव की पत्नी प्रीति के शिकायती पत्र के आधार पर मृतक की मां व बहन के खिलाफ हत्या को उकसाने की धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर लिया था लकी ने दर्ज रिपोर्ट में लिखा है कि दहेज एक्ट का मुकदमा अदालत में चलने के बाद भी भाभी व उसके घरवाले मेरे घर में ही रहते थे। वहीं घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में भाई गोरव के साथ मारपीट करने की फुटेज भी सुरक्षित है। उस समय कोतवाली पुलिस व उच्चाधिकारियों के यहां शिकायती पत्र दिया कहीं सुनवाई ना होने पर सीजेएम कोर्ट में वाद दायर किया। कोर्ट के आदेश पर लकी ने भाभी प्रीति,उसकी मां,पिता मुन्ना लाल व बहन मिन्नी निवासी मीरा जी चौकी बदायूं के खिलाफ भाई से मारपीट करने व आत्महत्या को मजबूर करने की रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने जांच एसएसआई राहुल चौहान को सोंप दी है।