बरेली हाईवे पर बिसौली विधायक की गाड़ी में टैंकर ने टक्कर मारी, बाल-बाल बचे विधायक
बदायूं। उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले में भाजपा विधायक कुशाग्र सागर की गाड़ी हादसे का शिकार हो गई। गनीमत ये रही कि हादसे में विधायक बाल-बाल बच गए। हादसे में तीन वाहन क्षतिग्रस्त हुए हैं। पुलिस ने टैंकर को कब्जे में ले लिया है। बरेली-बदायूं हाईवे पर थाना बिनावर क्षेत्र के गांव बरखेड़ा के पास शनिवार रात बड़ा हादसा टल गया। बरेली से बदायूं जा रहे बिसौली भाजपा विधायक कुशाग्र सागर की लग्जरी कार को पीछे से एक टैंकर ने टक्कर मार दी।



इस दौरान विधायक की गाड़ी के आगे चल रही एक बोलेरो भी क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे में तीन वाहन क्षतिग्रस्त हुए हैं। इसके साथ ही बिसौली विधायक बाल-बाल बच गए। पुलिस ने वाहन अपने कब्जे में ले लिए हैं। टैंकर का ड्राइवर फरार हो गया है।
