दास पीजी कॉलेज में स्वामी विवेकानंद की पुण्यतिथि पर किया वृक्षारोपण

IMG-20210704-WA0087

सरकार द्वारा चलाए जा रहे वृक्षारोपण जन आंदोलन के अंतर्गत

बदायूं।आज नेहरू मेमोरियल शिव नारायण दास पीजी कॉलेज में स्वामी विवेकानंद की पुण्यतिथि पर उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा चलाए जा रहे वृक्षारोपण जन आंदोलन के अंतर्गत तृतीय दिवस वृक्षारोपण का कार्य वृहद स्तर पर किया गया ।

जिसकी अध्यक्षता B.Ed विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर डॉक्टर सुधाकर शर्मा आशावादी ने की तथा रवि भूषण पाठक, डॉ सत्यम मिश्रा, डॉ एम एम फरशोरी, डॉ आर के शर्मा, सूर्य देव गंगवार एवं राम सिंह प्रभारी 23वीं वाहिनी पीएसी एवं उनकी टोली तथा राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक पुष्पेंद्र, प्रवेंद्र, देवेश, अबनेश आदि ने पीपल, आम, जामुन, गुलमोहर, नीम, जंगल जलेबी आदि आदि वृक्षों का रोपण महाविद्यालय के ग्राउंड में किया ।

इस अवसर पर सुधाकर आशावादी ने कहा कि प्रत्येक वृक्ष एक विचार है, इसे केवल प्राकृतिक संसाधन के रूप में नहीं देखना चाहिए, यह सांस्कृतिक उपकरण भी है । पीएसी 23वी वाहिनी के प्रभारी सूर्य देव गंगवार ने जीवन में वृक्षों की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए कहा की जीवनदायिनी ऑक्सीजन तथा पर्यावरण की सुरक्षा हेतु वृक्षारोपण अधिक से अधिक किया जाना चाहिए । कार्यक्रम का संचालन वृक्षारोपण प्रभारी डॉ आर.के. शर्मा ने किया । राजेश कुमार शर्मा एवं गुलाब सिंह ने वृक्षारोपण में विशेष सहयोग प्रदान किया।