वजीरगंज। थाना वजीरगंज की चौकी बगरेन के ग्राम करखेड़ी मोड़ पर बृहस्पतिवार को दो बाइकों की आमने सामने से जोरदार टक्कर हो गई, जिसमे चार लोगों की मौत हो गई तथा एक व्यक्ति घायल हो गया, सभी मृतक तथा घायल ग्राम करखेड़ी के ही रहने वाले थे। ग्राम करखेड़ी निवासी संजय मीना 30 बाइक से गांव से बगरेन जा रहा था उसके साथ अशोक मीना 32 वर्ष बाइक पर पीछे बैठा था, कुछ दूर आगे जाकर मोड़ के पास सामने से तीव्र गति से आ रही बाइक से दोनों की आपस मे जोरदार टक्कर हो गई , टक्कर लगने से सभी बाइक सवार गंभीर रूप से घायल होकर दूर जा गिरे ।सामने से आ रही बाइक पर ग्राम करखेड़ी के ही अतर सिंह 38 वर्ष, बच्चू 60 तथा सोमपाल 50 थे। दुर्घटना की आवाज से आसपास खेत मे काम कर रहे लोग दौड़ पड़े, तुरंत एम्बुलेंस को फोन करके बुलाया गया। गंभीर रूप से घायल बच्चू तथा सोमपाल को एम्बुलेंस से बिसौली तथा अतर सिंह को सैदपुर एवं संजय तथा आकाश को वजीरगंज सी0एच0सी0 भेजा गया, जहां संजय, अतरसिंह, बच्चू तथा सोमपाल की मौत हो गई जबकि घायल आकाश को प्राथमिक उपचार के बाद बदायूं रेफर कर दिया गया। दुर्घटना में एक ही गांव के चार लोगों की मौत से पूरे गांव में हाहाकार मच गया , रोते बिलखते परिजन गांव वालों के साथ सी0एच0सी0 पहुंच गए,।