भैंस से टकराकर बाइक सवार साले-बहनोई घायल,रैफर
उझानी।कोतवाली क्षेत्र के कछला-मुजरिया मार्ग पर रिश्तेदारी में से बाइक से घर जा रहे युवको की भैंस से टक्कर हो गयी।भैंस से टकराने के बाद बाइक दूर तक फिसलती चली गई जिससे बाइक पर सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गये।घटना की सूचना पर पहुंची एम्बुलेंस ने घायलों को नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया जहां घायलो की हालत गंभीर देख चिकित्सको ने प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रैफर कर दिया।
शनिवार की सांय थाना मुजरिया के ग्राम मुड़सान नगला निवासी खुशीराम (16) पुत्र नेम सिंह व उसके बहनोई भंवरपाल (25) पुत्र गेंदनलाल थाना सहावर के ग्राम द्वारकापुर से बाइक द्वारा रिश्तेदारी में से गांव लौट रहे थे वह जैसे ही कछला-मुजरिया मार्ग पर ग्राम बितरोई मोड़ के आगे पहुंचे तभी अचानक भैस बाइक के सामने आ गई और बाइक सवार भैस से टकराकर दूर तक बाइक के साथ घिसटते चले गये जिससे बाइक सवार साले-बहनोई गंभीर रुप से घायल हो गये।राहगीरों ने घायलो को सड़क पर खून में लथपथ तड़पते देख घटना की सूचना एम्बुलेंस को दी।घटना की सूचना पर पहुंची एम्बुलेंस ने घायलों को नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया जहां चिकित्सको ने खुशीराम व भंवरपाल की हालत गंभीर देख प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रैफर कर दिया।
