फीडर लगाने के दौरान लगी आग, संविदाकर्मी झुलसा , हायर सेंटर रेफर

IMG-20210702-WA0150

 सहसवान। विद्युत उपकेन्द्र पर फीडर लगाने के दौरान लगी आग की चपेट में आकर संविदाकर्मी झुलस कर घायल हो गया। प्राथमिक उपचार के बाद घायल को इलाज के लिए बदायूं रेफर किया गया। यहां से भी हालत गंभीर होने पर स्वजन उसे बरेली ले गए है।           हादसा शुक्रवार रात करीब साढ़े आठ बजे हुआ। नगर के मुहल्ला नयागंज निवासी अभिषेक सक्सेना उपकेन्द्र पर ड्यूटी पर तैनात थे। वह सिलहरी लाइन का  फीडर लगा रहे थे तभी कंट्रोल रूम में अचानक आग लग गई। आग ने अभिषेक को अपनी चपेट में ले लिया। जलते हुए कपडों के साथ वह बाहर भागा जहां मौजूद विभागीय कर्मचारियों ने जैसे तैसे आग बुझाई और उसे सीएचसी पहुंचाया। सूचना मिलते ही एसडीओ सतेन्द्र कुमार भी मौके पर पहुंच गए। सीएचसी से प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। यहां से भी हालत गंभीर होने पर स्वजन उसे बरेली ले गए।