वर्षा यादव के जिला पंचायत अध्यक्ष चुने जाने जताई खुशी
बिल्सी। आज शनिवार को भाजपा की जिला पंचायत अध्यक्ष पद की प्रत्याशी और
पूर्व एमएलसी जितेन्द्र यादव की पत्नी वर्षा यादव की जीत पर उनके समर्थकों में
खुशी को लहर है। समर्थकों ने नगर के तहसील रोड स्थित जितेंद्र यादव के कैम्प
कार्यालय पर पंहुच कर जमकर आतिशबाजी छोड़कर मिठाई का वितरण किया।
जिला उपाध्यक्ष भाजयुमो शेखर सक्सेना, गगन राठी, सर्वेश शाक्य, सूर्यप्रकाश
देवल, गौरव वार्ष्णेय, आशीष सक्सेना, मोहित उपाध्याय, हरवंश वशिष्ठ, शिंभूशरण सक्सेना, अनूप सक्सेना, मधुप राठी, तौकीर रजा खां, महेंद्र यादव, पवनेश यादव
आदि मौजूद रहे।
