बदायूं। फसल बीमा सप्ताह के तृतीय दिवस पर मुख्य विकास अधिकारी निशा अनन्त ने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना प्रचार वाहन को हरी झंडी दिखाकर सलारपुर ब्लाक के लिए रवाना किया। उन्होंने कहा कि 75वें वार्षिक अमृत महोत्सव के अवसर पर फसल बीमा सप्ताह मनाया जा रहा है जिसमें फसलों एवं किसानों से सम्बंधित योजना की जानकारी दी जा रही है। प्रत्येक मौसम में किसानों की फसल में प्राकृतिक आपदाओं से नुकसान हो जाता है और किसान बर्बाद हो जाते हैं इसी लिए प्रधानमंत्री मोदी ने किसानों के लिए बहुत ही अच्छी योजना लांच की है। इस योजना से जुड़कर के किसान अपनी फसल में होने वाले नुकसान की भरपाई कर सकते हैं। उप कृषि निदेशक डाॅ0 रामवीर कटारा ने बताया कि इफको टोकियो जनरल एश्योरेंस कंपनी लिमिटेड के द्वारा प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का प्रचार वाहन गाँव गाँव जाकर किसानों को जागरुक करेगा और यह बहुत अच्छी योजना है, किसान इस योजना का लाभ जरूर उठाएँ। इफको टोकियो जनरल एश्योरेंस कंपनी लिमिटेड बदायूं के जिला प्रबंधक निखिल चतुर्वेदी ने कहा कि इफको टोकियो कम्पनी किसानो के हित के लिए सदैव तत्पर है।