नींद में छत से आंगन में गिरकर युवक की मौत,मचा कोहराम

download

दातागंज।थाना क्षेत्र के गांव में युवक अकेला छ्त पर सो रहा था तभी बारिश होने लगी तो युवक की आंख खुल गई और वह छत से नीचे आंगन में गिर गया जिससे युवक की मौत हो गई।घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा है।
शुक्रवार की रात थाना क्षेत्र के ग्राम बीरमपुर निवासी हरेंद्र (32) पुत्र छोटे सिंह छत पर सो रहा था जबकि सारा परिवार नीचे कमरे में सो रहा था।रात को बारिश आने पर युवक हड़बड़ाहट में नीचे भागा तो वह जीने के वजाय छत से आंगन में गिर गया।सुबह जब परिवार वाले जागे तो युवक को लहूलुहान आंगन में पड़े देख वह उसे जिला अस्पताल लेकर गये जहां चिकित्सको ने युवक को मृत घोषित कर दिया।युवक की मौत की खबर सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया।घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा है।