पुलिस ने दो युवको को चाकू व डोडा चूर्ण के गिरफ्तार कर भेजा जेल

f3ca30de-2256-4ccc-8c4d-40c8e9a7d69c

उझानी।गश्त के दौरान पुलिस ने कोतवाली क्षेत्र के बदायूं-दिल्ली राजमार्ग पर एक पेट्रोल पम्प के पास एक कोठरी से संदिग्धावस्था में दो युवको को गिरफ्तार किया।पकड़े गये एक युवक के पास से पुलिस ने चाकू बरामद किया है वहीं दूसरे युवक के कब्जे से डोडा चूर्ण बरामद किया है।पुलिस ने कानूनी कार्यवाही के बाद दोनों युवको को जेल भेजा है।

शनिवार की रात बदायूं-दिल्ली राजमार्ग पर एस.आई रामेंद्र सिंह हमराह कां० सुरेंद्र गिरि,कां०संजीव कुमार,रि०कां० हरिकेश रात्रि गश्त पर थे।गश्त के दौरान् पुलिस जैसे ही मानकपुर रोड पर बन्द पड़े रिलायंस पेट्रोल पम्प के पास बन्द पड़ी कोठरी के पास पहुंचे तो वहां संदिग्धावस्था में खड़े दो युवको को गिरफ्तार कर थाने ले आयी।पुलिस को पूछताछ में युवको ने अपना नाम शाहिद कुरैशी पुत्र इब्राहीम कुरैशी नि० मौहल्ला मानकपुर रोड थाना उझानी व दूसरे ने अपना नाम जाबिर उर्फ बुन्दा पुत्र इब्राहीम कुरैशी निवासी मौहल्ला मानकपुर रोड थाना उझानी बताया।पुलिस ने पकड़े गये शाहिद कुरैशी के कब्जे एक नाजायज चाकू बरामद किया है वहीं जाबिर उर्फ बुन्दा के कब्जे से 1 किलो चार सौ ग्राम डोडा चूर्ण बरामद किया है।पुलिस ने पकड़े गये दोनों युवको को कानूनी कार्यवाही के बाद जेल भेजा है।