गाजियाबाद। मुख्य अग्निशमन अधिकारी ‘राहुल पाल’ ने बताया कि सोमवार की सुबह 07:41 बजे महरौली के बैंक ऑफ़ इंडिया में आग लग गई है। आग लगने की सूचना प्राप्त होते ही कोतवाली से 02 फ़ायर टेंडर घटनास्थल के लिए प्रस्थान हुए I घटना स्थल पहुंच कर देखा कि बैंक के अंदर एसी व फ़ाइलों में आग जल रही थी, तत्काल प्रभाव से एफएसओ कोतवाली के नेतृत्व में फ़ायर यूनिट ने फ़ायर टेंडर से होजरील व हौज़ पाइप निकाल कर आग को बुझाना आरंभ किया। घटना स्थल धुआं बहुत अधिक होने के कारण BA सेट का उपयोग करते हुए फ़ायर विभाग के जांबाजों ने बैंक के अंदर घुसकर के आग को पूर्ण रूप से बुझाने दिया। घटना स्थल पर बैंक मैनेजर धीरज सिंह आर्या मौजूद थे घटना स्थल पर कोई जनहानि नहीं हुई। मोहित त्यागी की रिपोर्ट