उझानी। नरूउ हाईवे के पास उझानी नगर पालिका से आ रहा है दूषित पानी रोकने को क्रमिक अनशन पर नेपाल सिंह, छोटेलाल राजाराम, तेजेंद्र कश्यप ,और बाबी सोलंकी बैठे शाम को 5:00 बजे आज का क्रमिक अनशन जिला कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष ओमकार सिंह बदायूं शहर कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष रफत अली, जिला कांग्रेस कमेटी के महासचिव इगलास हुसैन जिला कांग्रेस कमेटी के सचिव वीरपाल यादव ,उझानी ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष लोकेश गौड ने नशनकारियों को जूस पिलाकर आज का क्रमिक अनशन समाप्त कराया। धरना स्थल पर उपस्थित ग्राम वासियों को संबोधित करते हुए जिला कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष ओमकार सिंह ने कहा की उझानी नगर पालिका द्वारा उझानी नगर का गंदा पानी इन गांवों में छोड़े जाने के कारण इन सभी ग्राम वासियों का जीवन असामान्य है और लोग पीलिया की बीमारी से जूझ रहे हैं उन्होंने कहा कि अभी तक प्रशासन ने इस समस्या के संबंध में कोई भी पहल अपनी तरफ से नहीं की है और ग्रामवासी अब 11 जुलाई 2025 से आमरण अनशन की तैयारी कर रहे हैं। जिला कांग्रेस कमेटी का महासचिव इगलास हुसैन,शहर कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष रफत अली खान, जिला कांग्रेस कमेटी के सचिव वीर पाल सिंह यादव, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष लोकेश गौड , संघर्ष समिति के सदस्य कमल प्रताप सिंह योगेंद्र पाल सोलंकी ने कहा कि हम लोग 16 दिन से क्रमिक अनशन और धरने पर बैठे हैं परंतु अभी तक प्रशासन ने उझानी नगर पालिका के दूषित पानी का नाला डायवर्जन करने की कोई भी पहल अभी तक कह नहीं की है जब तक नाला डायवर्जन का कार्य शुरू नहीं होगा तब तक यह धरना और अनशन चलता रहेगा। अनशनकारियों के साथ आज धरना स्थल पर राजाराम, नेत्रपाल, उमेंद्र सिंह ,धनपाल, तिलक चंद्र, गोविंद सिंह ,गोपाल सिंह, मुन्नालाल लालाराम, राजू, रणवीर ,सुखराम ललन सिंह, हरी बाबू, वीरपाल मोतीराम ,फूल सिंह आदि सैकड़ो ग्रामवासी बैठे। क्रमिक अनशन और धरना प्रदर्शन कल भी अनवरत चालू रहेगा।