बरेली। ओवरलोड रेता-बजरी के ट्रको को परिवहन विभाग द्वारा सख्ती से रोका जाये और जो बहेड़ी टोल पर कैमरा एवं कांटा लगा है उसे ठीक कराने की मांग करते हुए उत्तर प्रदेश ट्रांसपोर्ट यूनियन ने जिला अधिकारी को ज्ञापन दिया। महानगर अध्यक्ष रामकृष्ण शुक्ला , संरक्षक विशाल मेहरोत्रा ने कहा कि उत्तराखण्ड से बरेली आने वाले प्रतिदिन सैकड़ो रेता-बजरी के ट्रको में ओवरलोडिंग की जा रही है जबकि उप्र के यशस्वी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पूरे प्रदेश में ओवरलोडिंग पर सख्ती से रोक लगा रखी है परन्तु फिर भी बरेली शहर सहित पूरे मंडल में ओवरलोड रेता-बजरी के ट्रक चल रहे हैं, ओवरलोड ट्रक चलने से जहां प्रदेश सरकार के राजस्व का भारी नुकसान हो रहा है।वहीं जनहानि अधिक हो रही है। उप्र ट्रांसपोर्ट यूनियन ने पूर्व में उप मुख्यमंत्री से मिलकर इस विषय पर ज्ञापन दिया था उनके आदेश पर बहेड़ी टोल पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए थे , जिसका परिणाम यह हुआ कि पूर्णरुप से ओवलोडिंग पर विराम लग गया परन्तु लगभग तीन माह पूर्व टोल प्लाजा की मिलीभगत से सीसीटीवी कैमरे को खराब कर दिए गए जिससे ओवरलोडिंग एवं भ्रष्टाचार चरम सीमा पर व्याप्त हो गया। चनहेटी (कैंट) में सीमेण्ट की रैक से अवैध रुप से रोजाना लगभग 400 से अधिक ट्रैक्टर ट्रालियां चल रही है जिससे ट्रको को काम नही मिल पाता है। उत्तराखण्ड से आने वाले ट्रक अवैध खनन भी कर रहे हैं जिससे प्रतिदिन लाखो रुपयों की राजस्व की चोरी हो रही है। हम लोग मांग करते हैं कि ओवरलोडिंग और अवैध चल रही टैक्टर ट्राली को बंद किया जाए। ज्ञापन देने बालों में विशाल मेहरोत्रा, अनिल अग्रवाल , राजकुमार राजपूत, अनिल अग्रवाल, विशाल गोयल, रामकृष्ण शुक्ला, दीपक द्विवेदी , प्रभजीत सिंह आदि मौजूद रहे।