उझानी। नरूउ हाईवे के पास उझानी नगर पालिका का दूषित पानी रोकने के लिए आज क्रमिक अनशन के 15वें दिन मुन्नालाल, राजाराम, नेपाल सिंह, मोतीराम पातीराम 5 ग्राम वासी प्रातः 10:00 बजे क्रमिक अनशन पर बैठे और सांय 5:00 बजे जिला कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष ओमकार सिंह, जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष अंकित चौहान, जिला कांग्रेस कमेटी के महासचिव मोरपाल प्रजापति और एससी एसटी की जिला अध्यक्ष मुनेंद्र कनौजिया ने अनशनकारियों को जूस पिलाकर आज का क्रमिक अनशन समाप्त कराया। धरना स्थल पर उपस्थित ग्राम वासियों को संबोधित करते हुए जिला कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष ओमकार सिंह ने कहा कि क्रमिक अनशन का 15 वां दिन है और अभी तक प्रशासन ने उझानी नगर पालिका का गंदा पानी का डायवरजन करने के लिए कोई भी पहल नहीं की प्रशासन की उदासीनता से लोगों में झोभ तो अवश्य है लेकिन अपने हक के लिए आंदोलन करने में यह अभी भी उत्साहित हैं और 11 जुलाई 2025 से आमरण अनशन की शुरुआत हो जाएगी ।जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष अंकित चौहान, जिला कांग्रेस कमेटी के महासचिव मोरपाल प्रजापति एससी एसटी कांग्रेस के जिला अध्यक्ष मुनेंद्र कनौजिया ने कहा कि उझानी नगर पालिका का दूषित पानी रोकने को चारों ग्राम के ग्रामवासी अपने हक की बात कर रहे हैंऔर उनकी हक की लड़ाई के लिए कांग्रेस उनके साथ मजबूती के साथ खड़ी है। क्रमिक अनशनकारियों के साथ धरने पर योगेंद्र सोलंकी ,कमल प्रताप सिंह दीपू सोलंकी, गणेश चौहान, ब्लॉक कांग्रेस उझानी के पूर्व अध्यक्ष लोकेश गौड रामलाल ,बिरम सिंह, छोटे वेदपाल, ओमपाल ,राकेश, हरी बाबू प्रवेश ,नागेंद्र सिंह, फूल सिंह रामकुमार सिंह, आदि सैकड़ो ग्रामवासी उपस्थित रहे।