बदायूं में शहर कांग्रेस का शपथ ग्रहण समारोह हुआ,पदाधिकारियों को शपथ दिलाई गई

बदायूँ ।शहर कांग्रेस कमेटी के नवनियुक्त पदभार ग्रहण समारोह परशुराम चौक स्थित कांग्रेस कार्यालय पर शहर कांग्रेस अध्यक्ष मुन्ना लाल सागर की अध्यक्षता में आयोजित किया गया इस अवसर पर मुख्यातिथि पूर्व विधायक नरेंद्र सिंह गंगवार, निवर्तमान प्रदेश उपाध्यक्ष प्रेमप्रकाश अग्रवाल विशिष्ट अतिथि फ्रंटल प्रकोष्ठ शहर संयोजक योगेश जोहरी मौजूद रहे इस अवसर पर मुख्यरूप से पूर्व जिला कांग्रेस अध्यक्ष ओमकार सिंह मौजूद रहे इस अवसर पर पूर्व में जिला कांग्रेस कमेटी के नवनियुक्त पदाधिकारी के पदग्रहण समारोह में न पहुँच पाने वाले नवनियुक्त पदाधिकारियों को भी मुख्यातिथि द्वारा मनोनय पत्र जारी किया। इस अवसर पर मुख्यातिथि नरेंद्र पाल गंगवार ने जिला कांग्रेस कमेटी के नवनियुक्त पदाधिकारी को संबोधित करते हुए कहा कि संगठन को गतिशील बनाने के लिए पूरी ऊर्जा और पूरी ताकत के साथ बूथ स्तर पर 25-25 कार्यकर्ताओं को जोड़ने का कार्य करें l हम आप सभी के साथ पूरी तन्मयता से रहेगे l उन्होंने कहा कि संवैधानिक मूल्यों का भारतीय जनता पार्टी द्वारा हनन किया जा रहा है जिसको विरोध में कांग्रेस का हर कार्यकर्ता पूरी मजबूती से कटिबद्ध है l इस अवसर पर प्रेमप्रकाश अग्रवाल ने कहा कि अभी हालिया में देश की जनता की भावनाओं के साथ मोदी जी ने जो खिलवाड़ किया है उसका खामियाजा भारत की जनता मोदी जी को दे कर रहेगी l

जो ट्रंप ने युद्ध विराम की घोषणा की उससे भारत की जनता बहुत आहत है l इस अवसर पर योगेश जोहरी व ओमकार सिंह ने संयुक्त रूप से कहा कि पूरे प्रदेश में संगठन सृजन अभियान पूरे जोर-शोर से चल रहा है। आज जिला कांग्रेस के नवनियुक्त पदाधिकारी के पद ग्रहण व संकल्प समारोह से पहले चरण पूर्ण हुआ है l इस अवसर पर शहर अध्यक्ष मुन्ना लाल सागर ने कहा आज शहर कांग्रेस कमेटी बदायूँ के पदाधिकारियों को शपथ दिलाकर हम अपनी नेता श्रीमती सोनिया गांधी जी के मार्गदर्शन में, राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री मल्लिकार्जुन खड़गे जी के कुशल नेतृत्व में, जननायक श्री राहुल गांधी जी के सामाजिक न्याय के सिद्धान्तों को समाहित करते हुए एवं श्रीमती प्रियंका गांधी वाड्रा जी के उत्तर प्रदेश में संगठन सृजन के स्वप्न को पूर्ण करते हुए हम एक सशक्त संगठन का निर्माण करेंगे। इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष सुरेश सिंह राठौर, जिला पंचायत सदस्य रजनी सिंह, अंकित चौहान ने कहा कि आज भाजपा शासनकाल में जिस तरह से समाज में नफरत फैलाई जा रही है, संविधान को खत्म करने का प्रयास किया जा रहा है, ऐसे दौर में कांग्रेस पार्टी की विचारधारा और गांधीवादी सिद्धान्तों को अपनाकर ही हम लड़ेंगे इस अवसर पर संचालन गौरव राठौर ने किया कार्यक्रम के अंत में राष्ट्रगान गाकर सभा की समाप्ति की घोषणा की है l इस अवसर पर अकील अहमद, मुन्नेद्र कन्नौजिया, सुधीर उपाध्याय, किशनवीर मौर्य, हरीश चंद्र कश्यप, नरेश पल शर्मा, नाजिर हुसैन, योगेंद्र शर्मा, सत्तार, ओमवीर सिंह खटिक, धर्मेंद्र खटिक, हिरदेश खटिक, वसीम अली, कासिम अंसारी, मोहम्मद अजहर, इख्लास हुसैन, अकरम, सैयद नदीमुद्दीन, अशोक कुमार कश्यप, नूर सुबह, काजल, अमीर खान, कासिम, रिहान आदि मौजूद रहे