बदायूं।।गिन्दो देवी महिला महाविद्यालय की समाजशास्त्र विभाग की छात्राओं ने अपने सीनियर्स के लिए विदाई समारोह एवं फाइनल ईयर की छात्राओं द्वारा अपनी टीचर्स के लिए सम्मान समारोह का भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्या व विभागाध्यक्ष समाजशास्त्र असिस्टेंट प्रोफेसर सरला देवी चक्रवर्ती, स्पेशल इन्वाइटी डॉ शुभ्रा माहेश्वरी असिस्टेंट प्रोफेसर संघटक राजकीय महाविद्यालय सहसवान असिस्टेंट प्रोफेसर इंग्लिश डिपार्टमेंट मिस अवनीसा वर्मा, असिस्टेंट प्रोफेसर हिंदी विभाग डॉ निशा साहू कंप्यूटर ऑपरेटर मिस कनुप्रिया, लाइब्रेरी असिस्टेंट प्रियंका मलिक व कार्यालय सहायक सौरभ गुप्ता द्वारा संयुक्त रुप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। छात्राओं ने शिक्षकों का रोली तिलक कर उनके प्रति कृतज्ञता व्यक्त की। स्नातक चतुर्थ सेमेस्टर की छात्राओं ने अपनी सीनियर्स को रोली तिलक कर पुष्प गुच्छ भेट किया। प्राचार्या ने छात्राओं को भावभीनी विदाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। सभी छात्राओं ने अपने अनुभवों को साथ साझा करते हुए जूनियर छात्रों को लक्ष्य के प्रति अडिग रहने की सलाह दी। उन्होंने विद्यालय में बिताए अपने सुनहरे लम्हें को याद करते हुए सबको भावुक कर दिया। फेयरवेल पार्टी में छात्राओं द्वारा मनमोहक रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुति शाम के चार बजे तक जारी रही। कार्यक्रम में हास्य-व्यंग्य, नृत्य, गीत, एकांकी और सामाजिक कुरीतियों पर प्रहार करने वाले कार्यक्रम शामिल रहे। रैंप वॉक भी कराई गई जिसमें छात्रा गौरवी राजपूत मिस गिन्दो चुनी गई। मंच का संचालन अनुष्का वर्मा और दीक्षा ने किया। अंत में छात्राओं ने पौधारोपण कर कार्यक्रम के समापन की घोषणा की।