परिषदीय विद्यालयों के मर्जर को लेकर तेज हुआ आंदोलन-

बदायूॅ। शासन द्वारा कम छात्र संख्या वाले परिषदीय स्कूलों को पेयरिंग कराए जाने के आदेश के विरुद्ध अभिभावकों, ग्राम प्रधानों एवं शिक्षकों ने आंदोलन तेज कर दिया है। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रांतीय नेतृत्व के निर्देश पर आज मालवीय अध्यापक आवास गृह बदायूॅ में जिलाध्यक्ष एवं प्रांतीय प्रचार मंत्री संजीव शर्मा के नेतृत्व में विकास क्षेत्र जगत, सलारपुर, उझानी, कादर चौक, वजीरगंज एवं अंबिया पुर के मर्ज होने वाले विद्यालयों के संबंधित अभिभावकों ग्राम प्रधानों, शिक्षक संघ प्रतिनिधि एवं गणमान्य लोगों ने शेखूपुर विधायक हिमांशु यादव एवं बदायूं सदर विधायक प्रतिनिधि विश्वजीत गुप्ता को ज्ञापन सौपा। ज्ञापन के माध्यम से तत्काल विद्यालयों के मर्जर संबंधी आदेश को वापस लेने के साथ-साथ प्राथमिक विद्यालयों में 100 से कम एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों में 150 से कम छात्र संख्या पर प्रधानाध्यापक को हटाने संबंधी आदेश को वापस लेने के लिए आवाज बुलंद की। विश्वजीत गुप्ता ने कहा कि विद्यालयों को बंद करके दूसरे विद्यालय में मर्ज करने की नीति तर्कसंगत नहीं है। इस संदर्भ में माननीय मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार शिव वार्ता की जाएगी और सदन में भी इस मुद्दे को उठाया जाएगा।
वहीं शेखूपुर विधायक हिमांशु यादव ने बेहद नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि सरकारी विद्यालयों में सुविधा मुहैया करने के बजाय बंद करने पर तुली सरकार को सभी विद्यालयों में पर्याप्त मूलभूत सुविधाएं एवं पर्याप्त शिक्षकों की व्यवस्था करनी चाहिए ताकि ग्रामीण परिवेश के गरीब बच्चे बच्चे सहज ढंग से शिक्षा ग्रहण कर सकें। जिला मंत्री उदयवीर सिंह यादव ने कहा कि जनप्रतिनिधियों को ज्ञापन देने का कार्य जारी है। आज ही पूरे प्रदेश में ट्विटर अभियान के माध्यम से शिक्षक, अभिभावक एवं ग्राम प्रतिनिधि गण इस नीति का विरोध करेंगे। जिला कोषाध्यक्ष सुशील चौधरी ने कहा कि 8 जुलाई को प्रदेश के समस्त जनपदों के बीएसए कार्यालय पर विशाल धरना प्रदर्शन किया जाएगा। शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष एवं प्रांतीय प्रचार मंत्री संजीव शर्मा ने सभी से 8 जुलाई को बी0एस0ए0 कार्यालय पर आयोजित होने वाले धरना प्रदर्शन में अधिक से अधिक संख्या मैं पहुंचने की अपील की। इस मौके पर जगत, सलारपुर, उझानी, कादरचौक, अंबियापुर एवं वजीरगंज के शिक्षक प्रतिनिधि, ग्राम प्रधान, अभिभावक एवं गणमान्य लोग मौजूद रहे।