बरेली। थाना कैंट क्षेत्र के गांव चौबारी निवासी 35 वर्षीय विजयपाल पुत्र सर्वेश अपना टैम्पो चलाकर परिवार का पालन पोषण करता है सुबह ट्रैक्टर ट्राली ने साइड मार दी जिससे टेंपो पलट गया और विजयपाल घायल हो गया घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। परिजनों ने बताया विजयपाल सवारी लेकर टैम्पो से विशारतगंज क्षेत्र के गांव अखा गया था साथ उसके साथ दो साडू रवि और भूरे भी थे उनको काम से गांव खजुबाई के तरफ जाना था इसलिए सवारी उतार कर तीनों लोग टैम्पो से खजुबाई जा रहे थे रास्ता में खजुबाई से पहले टैक्टर ट्राली ने साइड मार दी टेंपो अनियंत्रित होकर पलट गया जिसमें विजयपाल घायल हो गए रवि और भूरे के हल्की सी चोट आई परिवार वालों ने विजयपाल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया विजयपाल का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है टक्कर मारने वाली ट्रैक्टर ट्राली फरार हो गई।