बरेली। थाना सिरौली पुलिस ने चोरी के एक मामले में वांछित चल रहे दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी की गई रकम में से 3,970 हजार नकद बरामद किए हैं। गिरफ्तार किए गए दोनों अभियुक्त मजदूरी करते हैं और पढ़े-लिखे नहीं हैं। घटना को फौजिया पत्नी छोटे, निवासी मोहल्ला प्यास, कस्बा व थाना सिरौली द्वारा थाना सिरौली में तहरीर दी गई थी कि कुछ अभियुक्तों ने उनके घर की दीवार फांदकर एक बकरा चोरी कर लिया। इस संबंध में थाना सिरौली पर मुकदमा दर्ज किया गया था।पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर मुर्गा फार्म, कस्बा सिरौली के पास से अभियुक्त राजा पुत्र मुजम्मिल निवासी मोहल्ला प्यास और शहबाज पुत्र इश्तकार निवासी मोहल्ला मुगलान को गिरफ्तार किया। पूछताछ में अभियुक्तों ने स्वीकार किया कि उन्होंने करीब डेढ़ माह पूर्व उक्त मोहल्ले से बकरा चोरी कर उसे दो दिन पूर्व ₹6000 में बेच दिया था। इसमें से ₹3970 शेष नकद पुलिस द्वारा बरामद कर लिए गए हैं। पुलिस टीम में जगत सिंह, प्रभारी निरीक्षक, उनि अभिषेक मोहन , हेकां वेदराम, नकां मोनू कुमार, कां मनोज कुमार, कां निशान्त कुमार मौजूद थे।