बदायूं। विश्व हिंदू परिषद के जिला अध्यक्ष नीरज रस्तोगी के निवास स्थान पर आज प्रेस कांफ्रेंस हुई। जिसमें जिला संयोजक बजरंग दल हरिओम पाठक ने कहा कि जिस प्रकार से अभी पूरे देश भर में बजरंग दल का सेवा सप्ताह 1 जुलाई से 7 जुलाई के तौर पर मनाने का निर्णय लेकर जो कार्य किए जा रहे हैं, इससे समाज के साथ-साथ देश को भी मजबूती मिल रही है। उन्होंने पर्यावरण संरक्षण पर जोर देते हुए कहा कि पौधरोपण आज की जरूरत है। उन्होंने चेताया कि अगर हम आज पौधे नहीं लगाएंगे तो भविष्य में शुद्ध ऑक्सीजन की कमी होगी। पीने योग्य पानी कम होगा और समुद्र का जल स्तर बढ़ेगा। इससे धरती पर जीवन मुश्किल हो जाएगा। जिलामंत्री उज्जवल गुप्ता ने कहा कि कांवड़ लाने वाले भक्तों को ब्रह्मचर्य का ध्यान रखा जाए। सावन माह से पूर्व दो दिन के लिए जनपद में कांवड़ मार्ग पर लगने वाली दुकानें, ढाबा और होटल की जांच कराई जाए। मांस मदिरा वाली दुकानों के लिए एक विशेष टीम बनाई जाए,जो उनकी निगरानी कर सके।ज़िला अधक्ष्य नीरज रस्तोगी ने कहा बजरंग दल के तत्वावधान में सेवा सप्ताह में निशुल्क दवा, स्वास्थ्य चिकित्सा और जांच शिविर लगाया गया है। जिसमें सैकड़ों लोगों की जांच करके उनको दवा का निसुल्क वितरण किया गया। इस अवसर पर लोगों का बीपी, शुगर, मलेरिया बुखार, आई साइड चेक किए गए।यह जानकारी जिला प्रचार प्रसार प्रमुख मयूर गुप्ता ने दी l