बरेली । अखिल भारतीय साहित्य परिषद ब्रज प्रान्त बरेली द्वारा गुलाव राय इंटर कॉलेज के प्रांगण में पौधारोपण के दौरान नीम, आम, जामुन, कदम्ब, मौलश्री और कनेर के फलदार और छायादार पौधे लगाए गए । सभी ने पौधे लगाने के बाद उनके संरक्षण का भी संकल्प लिया । गुलाब राय कॉलेज में पौधारोपण के उपरांत बदलते परिवेश में मानव के लिए बृक्षों की उपयोगिता विषयक गोष्ठी को सम्बोधित करते हुए कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डाॅ. एस. पी. पाण्डेय, प्रधानाचार्य गुलाव राय इंटर कॉलेज ने बृक्षों की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि बृक्ष मानव को फल, फूल और बेशकीमती लकड़ी प्रदान करते हैं । इसके साथ ही वह पर्यावरण के संतुलन को बनाए रखने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं । कार्यक्रम अध्यक्ष डाॅ सुरेश बाबू मिश्रा ने कहा कि बृक्ष धरती के हरे फेफड़े कहलाते हैं । आधुनिकीकरण की अंधी दौड़ में पेड़ों की अंधाधुंध कटाई के कारण धरती के यह फेफड़े सिकुड़ रहे हैं । इसके परिणाम स्वरूप धरती का तापमान बढ़ रहा है और पर्यावरण का नाजुक संतुलन विगड़ रहा है । प्रांतीय उपाध्यक्ष डाॅ एस पी मौर्य ने कहा कि बृक्ष मानव के लिए बहुत उपयोगी हैं । उन्होने औषधीय पौधों के महत्व पर प्रकाश डाला । प्रांतीय प्रचार मन्त्री प्रभाकर मिश्रा ने कहा कि पौधारोपण के साथ- साथ उनकी देखभाल भी अत्यंत आवश्यक है । इस अवसर पर डाॅ व्रजेश कुमार शर्मा, प्रवीण कुमार शर्मा, प्रभाकर मिश्र, मानव सेवा क्लब के अध्यक्ष सुरेंद्र वीनू सिन्हा, निर्भय सक्सेना, राम पाल सिंह, एस के अरोरा , गुरुविन्दर सिंह, प्रमोद मिश्रा एवं शरद कांत शर्मा ने भी बृक्षों की महत्ता के सम्बन्ध में विचार व्यक्त किए । डाॅ अखिलेश गुप्ता, मोहन चन्द्र पाण्डेय, अनिल कुमार शर्मा, सतीश नारायण पाण्डेय, गोविन्द दीक्षित एवं रितेश साहनी ने बृक्षों की महिमा के सम्बन्ध में काव्य पाठ कर गोष्ठी में मौजूद लोगों को भाव विभोर कर दिया । संचालन डाॅ व्रजेश कुमार शर्मा ने एवं प्रवीण कुमार शर्मा ने सभी का आभार व्यक्त किया। निर्भय सक्सेना