उझानी।।नरुउ हाईवे के पास चल रहे क्रमिक अनशन पर 14वें दिन बलवीर सिंह परमिंदर सिंह, नेपाल सिंह, सुनील तेजेन्द्र पाल कश्यप गांव के पांच लोग प्रातः 10:00 बजे बैठे और सांय 5: 00, बजे अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य जितेंद्र कश्यप ,जिला कांग्रेस कमेटी बदायूं के महासचिव डॉक्टर राम रतन पटेल, जिला कांग्रेस कमेटी के महासचिव इगलास हुसैन और ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष लोकेश गौड ने इन पांच व्यक्तियों को जूस पिलाकर का अनशनकारियों काआज का अनशन समाप्त कराया।धरना स्थल पर उपस्थित ग्राम वासियों को संबोधित करते हुए अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य जितेंद्र कश्यप एडवोकेट ने कहा कि कल दूषित पानी पीने से यहां पर एक बच्चे और दो पशुओं की मौत हुई जिसको सुनकर प्रशासन ने यहां एक टीम भेजी जो एक गांव में एक जगह बैठकर कुछ लोगों को दवा देकर चली गई और खाना पूरी की गई उन्होंने कहा कि यहां पर जल निगम द्वारा पानी की टंकी लगाई गई है परंतु वह 2 घंटे भी नहीं चलती जिससे कि गांव के लोग कम से कम अपना पीने का पानी तो भर लें ।इसी कारण मजबूर होकर गांव के लोग दूषित पानी पीते हैं और बीमार पड़ रहे हैं पानी की टंकी के संचालक का कहना है कि हमें लाइट आती नहीं और हमें इतना डीजल नहीं मिलता कि हम जनरेटर चलाकर पानी की टंकी चला सके उन्होंने कहा कि अगर जल्दी ही समस्या का निदान नहीं किया गया तो गांव में महामारी फैलने की आशंका है। जिला कांग्रेस कमेटी के महासचिव डॉ राम रतन पटेल, जिला महासचिव इगलास हुसैन ने कहा कि अगर दूषित पानी को रोकने की व्यवस्था नहीं की गई तो गांव में निश्चित रूप से महामारी फैल सकती है उन्होंने प्रशासन से जल्दी समस्या का निराकरण करने की मांग की। धरना स्थल पर संघर्ष समिति के योगेंद्र सिंह सोलंकी, कमल प्रताप सिंह, राघवेंद्र सिंह, लालू, तेजेंद्र पाल कश्यप विष्णु ,विनीत, शैलेंद्र, देव कुमार, सोनू बॉबी, नेपाल सिंह, राजबहादुर विनोद कुमार, देवेंद्र सिंह, योगेश ,ओंकार सिंह सुखराम, मदनपाल आदि सैकड़ो ग्रामवासी उपस्थित रहे। क्रमिक अनशन कल भी जारी रहेगा।