बुलंदशहर/डिबाई/बुगरासी। जिले में मौसम लगातार रंगत बदल रहा है। शुक्रवार सुबह से धूप-छांव के बीच उमस ने बेहाल कर दिया। डिबाई में बारिश हुई तो बुगरासी समेत कई स्थानों पर बूंदाबांदी हुई। तापमान में उतार-चढ़ाव के चलते उमस कम नहीं हुई। मौसम वैज्ञानिक लगातार बारिश का अनुमान जता रहे हैं। डिबाई और बुगरासी के लोगों ने बताया कि शुक्रवार को हुई बारिश व बूंदाबांदी से थोड़ी राहत की उम्मीद जगी थी लेकिन बारिश थमते ही जैसे ही सूरज निकला, उमस ने चिपचिपाहट और बेचैनी बढ़ा दी। बादलों और सूरज की आंख-मिचौली के कारण तापमान में उतार-चढ़ाव चल रहा है, जिससे राहत के आसार कम हैं। अधिकतम तापमान 35 और न्यूनतम 28 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। आर्द्रता 75 फीसदी और हवा की गति आठ किलोमीटर प्रति घंटे के आसपास रही। कृषि विज्ञान केंद्र के मौसम वैज्ञानिक डाॅ. विवेकराज का कहना है कि लगातार बारिश होने का अनुमान बन रहा है। बारिश के बाद ही उमस से राहत मिलेगी। शनिवार को अधिकतम तापमान 34 और न्यूनतम 27 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है।