मुखबिर की सूचना पर लड़की को बहला फुसलाकर ले जाने वाला युवक गिरफ्तार,भेजा जेल

567b9bdc-3879-4ba4-be23-4d74e8300445

उझानी।कोतवाली क्षेत्र के गांव में बहन के घर आयी लड़की को एक युवक बहला फुसलाकर भगा ले गया था।लड़की के जाने के बाद उसके भाई ने कोतवाली पुलिस को बहला फुसलाकर ले जाने वाले युवक के खिलाफ तहरीर दी।तहरीर मिलने के बाद पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत किया और बहला फुसलाकर ले जाने वाले लड़के व लड़की की तलाश में सरगर्मी से जुट गई।पुलिस ने लड़की व लड़के को मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार कर लिया।पुलिस ने गिरफ्तार किये युवक के खिलाफ कानूनी कार्यवाही कर जेल भेजा है।

कोतवाली क्षेत्र के ग्राम हरहरपुर नरसिंह में जिला शाहजहांपुर थाना कलान के ग्राम दारा नगर से अपनी बहन के यहां 1 मई 2021 को एक लड़की मिलने आयी थी।उसी दिन उस लडकी को थाना अलापुर के ग्राम ज्योति धर्मपुर निवासी चरण सिंह पुत्र भगवान सिंह बहला फुसलाकर भगा ले गया।बहन को गायव देख उसके भाई ने पुलिस को सूचना दी।पुलिस ने तहरीर मिलने के बाद 7 मई 2021 को मुकदमा पंजीकृत कर तलाश में जुट गई।पुलिस ने वृहस्पतिवार की सांय लड़की को बरामद कर लिया वहीं मुखबिर की सूचना पर एस.आई लवगिरि हमराह हेड कां०राजपाल,कां० विकास ने बहला-फुसलाकर भगा ले जाने वाले युवक के घर की घेरावन्दी कर चरण सिंह को उसके घर से शुक्रवार की सुबह गिरफ्तार कर लिया।पुलिस ने पकड़े गये युवक को कानूनी कार्यवाही के बाद जेल भेजा है।