बदायूं। प्रेक्षक ने निर्देश दिए कि जिला पंचायत अध्यक्ष सामान्य निर्वाचन 2021 को सकुशल एवं शान्तिपूर्वक सम्पन्न कराया जाए, सभी प्रकार की व्यवस्थाओं को समय से पूर्ण कर लिया जाए। कलेक्ट्रेट की ओर से गुजरने वाले जनसामान्य को दिक्कत न हो, इसके लिए रुट डायवर्जन भी कर दिया जाए। उत्तर प्रदेश शासन के खाद्य एवं रसद विभाग तथा नियंत्रक बाट माप विभाग के विशेष सचिव राकेश कुमार मिश्रा को जनपद बदायूँ के लिए जिला पंचायत अध्यक्ष सामान्य निर्वाचन 2021 के प्रेक्षक बनाए गए हैं। उन्होंने अपर जिलाधिकारी प्रशासन ऋतु पुनिया, एसपी सिटी प्रवीण सिंह चैहान, एसपीआरए सिद्धार्थ वर्मा, उपजिलाधिकारी सदर लाल बहादुर, सीओ सिटी चंद्रपाल सिंह, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी प्रमेंद्र सिंह पटेल सहित अन्य अधिकारियों के साथ पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस पहुंचकर आज 3 जुलाई शनिवार को जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए होने वाले मतदान एवं मतगणना की समीक्षा बैठक की, तत्पश्चात मौके पर पहुंचकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने रूट डायवर्जन, बैरिकेडिंग, छाया, पेयजल, प्रवेश द्वार व सीसीटीवी कैमरा सहित अन्य महत्वपूर्ण व्यवस्था की जानकारी मौके पर जाकर संबंधित अधिकारियों से ली। जिला पूर्ति अधिकारी रामेंद्र प्रताप सिंह को प्रेक्षक का लाइजिंग ऑफिसर बनाया गया है।