बरेली । फतेहगंज पश्चिमी कस्बे के अंसारी मोहल्ले से मोहर्रम की पहली जुमेरात को ऐतिहासिक ताजिया उठाया गया। परंपरागत ढंग से यह ताजिया इमामबाड़े से प्रारंभ होकर निर्धारित मार्ग से होते हुए अंसारी मोहल्ला समेत अन्य रास्तों से गुजरा। यह जुलूस जुमा शुक्रवार को अपने गंतव्य इमामबाड़े में वापस पहुंचेगा। यह ताजिया कस्बे के तीन प्रमुख ऐतिहासिक ताजियों में से एक माना जाता है। पहले अगवाड़ा, बीच मोहल्ला और पिछौड़ा मोहल्ला के ताजिए खास पहचान रखते थे, लेकिन अब लगभग हर मोहल्ले से ताजिए निकलते हैं। नौ और दस मोहर्रम को यहाँ भारी भीड़ उमड़ती है, वहीं अगरास गाँव में सात तारीख की मेहंदी के कार्यक्रम में भी काफी रौनक रहती है। ताजिए के शांतिपूर्ण संचालन के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे। थाना प्रभारी सुरेंद पाल सिंह एसएसआई विश्वदेव सिंह ने पहले ही रूट का निरीक्षण किया, जबकि चौकी प्रभारी अनूप सिंह दल बल के साथ मौके पर मुस्तैद रहे।इस अवसर पर सदर इरशाद हुसैन, मोइनउददीन, सरदार अंसारी, हम्माद अंसारी, समीर बाबा, मोहम्मद साजिद, आरिफ प्रधान, असद अंसारी, आकिब सकलैनी, अमान अंसारी, आफताब आलम समेत तमाम लोग उपस्थित रहे।