स्कूलों को मर्ज करने के विरोध में कांग्रेसी उतरे सड़कों पर

बरेली। उत्तर प्रदेश कांग्रेस लकमेटी के आह्वान पर जिला एवं महानगर कांग्रेस कमेटी के संयुक्त तत्वाधान में उत्तर प्रदेश की जन विरोधी भाजपा सरकार द्वारा 5000 प्राइमरी एवं जूनियर विद्यालय को मर्ज करने का निर्णय लिया है उसके विरोध में महामहिम राज्यपाल को संबोधित एक ज्ञापन नगर मजिस्ट्रेट अलंकार अग्निहोत्री को सौपा। ज्ञापन से पूर्व जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मिर्जा अशफाक सकलैनी एवं महानगर कांग्रेस के अध्यक्ष दिनेश दद्दा एडवोकेट के नेतृत्व में बड़ी संख्या में कांग्रेस जन चौकी चौराहा स्थित सेठ दामोदर स्वरूप पार्क पर इकट्ठा हुए और वहां पर जोरदार प्रदर्शन किया और उसके बाद सभी कांग्रेस जन जोरदार नारीबाजी करते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचे कलेक्ट गेट पर भी जोरदार नारेबाजी की उसके बाद नगर मजिस्ट्रेट को महामहिम राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन सौपा। जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मिर्जा अशफाक सकलैनी ने उपस्थित कांग्रेस जनों को संबोधित करते हुए कहा कि अभी हाल ही में उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार ने 5000 प्राइमरी एवं जूनियर विद्यालयो को मर्ज करने का जो निर्णय लिया है यह युवा, छात्र एवं बेरोजगार विरोधी निर्णय इसका व्यापक दुष्परिणाम दूर गांवो के बच्चों पर पड़ेगा जिनको दूसरे गांव में शिक्षा ग्रहण करने जाना पड़ेगा उनको तरह-तरह की परेशानियां आयेंगी हम इस जन विरोधी निर्णय की घोर निंदा करते हैं । महानगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दिनेश दद्दा एडवोकेट ने कहा गरीब और मजदूर पेशा लोगों को अपने बच्चों को लेकर दूसरे गांवो में जाना पड़ेगा और फिर वापस छुट्टी के समय वहां से लाना पड़ेगा जिस कारण उनको परेशानी आएगी साथ ही खराब रास्तों से भी जूझना पड़ेगा इस निर्णय को तुरंत ही वापस लेना चाहिए । प्रदेश प्रवक्ता ,पूर्व महापौर प्रत्याशी गुरु जी डॉ के बी त्रिपाठी ने कहा इतनी बड़ी संख्या में स्कूलों के बंद हो जाने के कारण जो लोग मिड डे मील के तहत स्कूलों में खाना बनाते थे वह भी बड़ी संख्या में बेरोजगार हो जाएंगे साथ ही बी एड और बीटीसी की डिग्री लिए युवाओं के लिए नौकरी की दिक्कतें खड़ी हो जाएगी उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार का यह निर्णय युवाओं, छात्रों ,बेरोजगार नौजवानों के हितों के विपरीत है इस जन विरोधी निर्णय की हम घोर निंदा करते हैं । प्रदर्शन के दौरान कृष्णकांत शर्मा, राजन उपाध्याय , जिया उर रहमान , युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष साहब सिंह, मुजम्मिल रजा खान एडवोकेट ,नजमी खान जोया, अंशिका रस्तोगी, डॉक्टर सरताज हुसैन नूरी, रमेश श्रीवास्तव, रियाज उल प्रधान, तीरथ कुमार, कमरुद्दीन सैफी, आशीष कुमार, विनोद कुमार ,मोबिन कुरैशी, सुरेश वाल्मीकि, मुकेश वाल्मीकि, शाहिद अली ,मनोज शर्मा ,प्रवीण मिश्रा, ज्ञानेश जायसवाल, योगेश जायसवाल, युसूफ सैफी, युसूफ नन्हे, निधि शर्मा , मोहम्मद फराज मंसूरी, श्याम स्वरूप ,सफदर अली बुखारी, महेंद्र पाल, प्रवीण उपाध्याय, आर बी सिंह प्रजापति, देवेंद्र प्रकाश श्रीवास्तव ,मोहम्मद रेहान बशीरी , शाकिर सकलानी, पूनम दीप सिंह मोबिन अंसारी एडवोकेट, इमरान रजा एडवोकेट आदि कांग्रेस जनं उपस्थित रहे ।