बरेली। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी राज्य केन्द्र के आवाहन पर इटावा के वकेवर थाना क्षेत्र के ग्राम दादरपुर में कथावाचकों के साथ घटी एक शर्मनाक घटना की बडी निन्दा करती है जिसमे कथावाचक मुकुट मणि एवं सहायक कथावाचक तन्त कुमार यादव के साथ मारपीट, अपमान, चोटी और सिर मुडवाने की घटना हुई यह घटना भागवत कथा के आयोजन के दौरान हुई और कथावाचकों की जाति पर आपत्वि जताई गई । भारत का संविधान की धारा 15 के अंतर्गत स्पष्ट कहा गया है कि संविधान, धर्म, जाति, लिंग, जन्म स्थान के आधार पर विभेद नही कर करता है। उत्तर प्रदेश सरकार में आए दिन घटनाएं हो रही है हम सरकार से मांग करते हैं जिन लोगों ने कथावाचकों के साथ अभद्रता की है उनके साथ कठोर कार्रवाई की जाए। शिकायत करने वालों में सतीश कुमार सिंह , वीरपाल, रामकिशोर, हरीबाबू आदि मौजूद थे।