बरेली । जनपद बरेली मे मोहर्रम के त्यौहार को लेकर एक ही पक्ष के दो लोग आमने सामने आ गए है और खलील अहमद को धमकी दी । खलील अहमद पुत्र मोहम्मद अहमद हुसैन बाग निवासी ने जिलाधिकारी से शिकायत की है कि बरेली के बकरगंज स्थित कर्बला मैदान मे मोहर्रम का मेला लगाया जाता है मेले के आयोजन कर्ताओ से मेले के आयोजन के लिए बोली लगवाई जाति है, जो पक्ष हर बार से मेले का आयोजन करता आ रहा है उसके द्वारा अनापत्ति और अन्य प्रक्रियाए पूरी कि जा चुकी है उसके बाद समाज से जुड़े एक व्यक्ति द्वारा गलत सूचना देकर ये आरोप लगाया जा रहा है कि मेले का आयोजन करने वाले हि उस पैसे को हड़प उसका दुरूपयोग करते है, जानकारी मे पता चला कि मेले का आयोजन कर्ता द्वारा मेले की पूर्ण सूचना समाचार पत्रों मे भी प्रकाशित कि गई और मेले की टीम द्वारा जो बोली लगाई गई उसके उपरान्त ही इस आयोजन को किया गया, और सभी नियमो का पालन किया गया प्रार्थाना पत्र के माध्यम से प्रार्थी का कहना है कि नियमो को देखते हुए द्वितीय पक्ष को गलत प्रार्थना पत्र को देखते हुए उपरोक्त कार्यकर्ताओं को मेले की अनुमति सुनिश्चित करने की मांग जिलाधिकारी से की।