उझानी। कांवड़ यात्रा के मद्देनजर आज नगर में नगर पालिका परिषद द्वारा अतिक्रमण हटाओ अभियान के प्रथम दिन अधिशासी अधिकारी अब्दुल सबूर के नेतृत्व में नगर बाबूजी कल्याण सिंह चौक से दोपहर लगभग 12 :30 बजे आरम्भ हुआ ।अधिशासी अधिकारी ने समस्त दुकानदारों को स्वयं अपना अतिक्रमण हटाने के लिए अल्टीमेटम दिया। अधिशासी अधिकारी ने बताया यह अभियान आज से 10 जुलाई तक निरन्तर चलेगा। आज प्रथम दिन सिर्फ दुकानदारों को स्वयं ही अपना अतिक्रमण हटाने का अल्टीमेटम दिया है। जिससे दुकानदारों का नुकसान होने से बच सके । यह अभियान नगर के बाबू कल्याण सिंह चौक से प्रारंभ होकर मंडी समिति तक चलाया गया अधिशासी अधिकारी ने कांवड़ यात्रा मार्ग पर आने वाली दुकानों के दुकानदारों से दुकान पर पड़े टीन शेड, नाली के बाहर पड़े तख्त, उनकी दुकान के बाहर रखे विक्रय सामग्री व सड़क किनारे मार्ग पर पड़े रेता बजरी स्वयं हटाने की कही नगर पालिका की टीम को देखकर अधिकांश दुकानदारों ने अपना-अपना अतिक्रमण स्वयं ही हटा लिया। उन्होंने बताया कि वह व उनकी टीम 10 जुलाई तक प्रतिदिन नगर के कांवड़ यात्रा मार्ग का भम्रण करेगी इस बीच अगर इस रोड पर किसी दुकानदार के द्वारा पुनः अतिक्रमण करा पाया गया तो उसका अतिक्रमण नगर पालिका परिषद के जेसीबी मशीन द्वारा उसका अतिक्रमण हटाया जाएगा इससे होने वाले नुकसान के जिम्मेदार स्वयं दुकानदार होंगे । सुरक्षा व्यवस्था की दृष्टि से कोतवाली के उपनिरीक्षक विजय धामा,टीएसआई आर. एल. राजपूत, कोस्टवल मुकुल गिरी,जितेन्द्र आदि मौजूद रहे। इस अवसर पर सफाई एवं खाद्य निरीक्षक हरीश कुमार त्यागी, जलकल विभाग के जे ई अरविन्द कुमार पाल,मोहम्मद कमर ,विकास मथुरिया, संजय गौतम, निखिल मिश्रा, मुकेश शर्मा, प्रदीप कुमार, योगेंद्र, सफाई नायक अनिल कुमार, विकेश कुमार, दीपक कुमार, सोनपाल ,नवल कुमार सहित समस्त पालिका सफाई कर्मचारी मौजूद रहे ।