बरेली। जनपद पीलीभीत के थाना न्यूरिया क्षेत्र के हर किशनापुर निवासी 26 वर्षीय नवल किशोर पुत्र तोताराम बरेली आते समय रास्ते में ट्रक ने टक्कर मार दी नवल किशोर की मौत हो गई पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम को भेजा । मृतक के भाई राकेश कुमार ने बताया नवल किशोर अपनी ईको कार चलाता था मंगलवार की शाम को ईको कार से बरेली किसी को लेने आ रहा था रास्ता में हाफिजगंज के पास ट्रक ने टक्कर मार दी जिसमें नवल किशोर गंभीर रूप से घायल हो गया, सूचना पर पहुंची पुलिस ने नवल किशोर को जिला अस्पताल पहुंचाया डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया पुलिस ने परिवार वालों को सूचना दी परिवार वाले जिला अस्पताल पहुंचे। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम को भेजा।