अभियान के दूसरे दिन एनसीसी कैडेट्स ने किया पौधारोपण
बदायूं।आवास विकास स्थित राजकीय महाविद्यालय बदायूं में चलाए जा रहे पँचदिवसीय वृक्षारोपण अभियान के दूसरे दिन राष्ट्रीय कैडेट कोर के छात्र छात्राओं ने पौधारोपण किया। एनसीसी प्रभारी डॉ श्रद्धा गुप्ता के नेतृत्व में सभी कैडेट्स ने विभिन्न प्रकार के फलदार एवं औषधीय वृक्षों का रोपण कर उनकी संपूर्ण सुरक्षा का संकल्प लिया।



कैडेट्स का उत्साहवर्धन करते हुए प्राचार्य डॉ परवेज शमीम ने कहा कि पृथ्वी पर ऐसी कोई वनस्पति नहीं है जिसकी उपयोगिता मानव जीवन की रक्षा के लिए औषधि के रूप में ना हो। सभी वनस्पतियों की अपनी विशिष्ट पहचान और उपयोगिता है। अब समय आ गया है की हम सभी प्रकृति को पहचाने और उसका सम्मान करें। एनसीसी प्रभारी डॉ श्रद्धा गुप्ता ने कैडेट्स का निर्देशन करते हुए कहा कि हम सभी को मानसून का स्वागत अधिक से अधिक पौधारोपण करके करना चाहिए।

नीम,आंवला,सहजन,कदम,महुआ,कनेर,सागौन,शीशम,बेल, करी पत्ता आदि वृक्षों के साथ गमलों में एलोवेरा, तुलसी,सदाबहार,लाजवंती आदि औषधीय पौधों का भी रोपण किया गया।
इस अवसर पर डॉ बरखा,डॉ संजीव राठौर,डॉ सचिन कुमार, शशिप्रभा, प्रवेश कुमार,शिवम यादव,गरिमा सिंह, निखिल कुमार, सुमित कुमार सिंह,शनि कुमार, प्रदीप कुमार, अर्जुन प्रताप, राम लखन प्रताप, ज्योति गुप्ता, राम मोहन सिंह, विजय कुमार, दाताराम,शैलेंद्र, मोहम्मद आलिम, पिंकी शाक्य,रूपल मानसिंह, वैष्णवी गुप्ता, नरगिस, रितिका, आदेश कुमारी, मोनिका आदि ने पौधारोपण किया।
