कोरोना महामारी से मुक्ति के लिए किया यज्ञ

IMG-20210702-WA0094

सहसवान। वैश्विक कल्याण और कोरोना महामारी से मुक्ति के लिये आदर्श जूनियर हाईस्कूल जहांगीराबाद में यज्ञ का आयोजन किया गया। पंडित गुरूदेश पाराशर के मार्गदर्शन मे गायत्री मन्त्र एवं महामृत्युंजय मन्त्र से आहुतियां दी गई। आचार्य प्रेम स्वरूप ने कहा संकट की इस घड़ी में हम सभी मिलकर जगत कल्याण के लिये नियमित प्रार्थना करें। मास्क अवश्य लगायें। जरूरतमंद की सहायता के लिये आगे आयें। योग विशेषज्ञ डा0 सविता मालपाणि ने कहा रोग प्रतिरोधक क्षमता बढाने के लिये योग को अपनी जीवन शैली का अंग बनायें। नियमित ओइम् का उच्चारण करें। कार्यक्रम में शचि प्रकाश, उपमा माहेश्वरी, मधु, विपिन माहेश्वरी, अंजलि, मीनेश, श्रद्धा, प्रभु, शालिनी, शुभम, ईशु प्रकाश, सागर, आराध्या, अंश, प्रेमपाल, कुँवर पाल, तुषार आदि मौजूद रहे।